Bikaner Breaking
  • Home
  • Rajasthan
  • शादी की खुशियां बनी मातम, अज्ञात वाहन ने छीनी नवविवाहित दंपती और 13 वर्षीय बालक की जिंदगी…
Image

शादी की खुशियां बनी मातम, अज्ञात वाहन ने छीनी नवविवाहित दंपती और 13 वर्षीय बालक की जिंदगी…

Rajasthan Accidentall News

राजस्थान के झालावाड़ जिले में एक दर्दनाक सड़क हादसे ने खुशियों को मातम में बदल दिया। अकलेरा थाना क्षेत्र में देर रात माताजी के दर्शन कर लौट रहे नवविवाहित दंपती और उनके साथ बाइक पर सवार 13 वर्षीय बालक की अज्ञात वाहन की टक्कर से मौके पर ही मौत हो गई। हादसा इतना भयावह था कि टक्कर के बाद बाइक के परखच्चे उड़ गए और उसमें आग लग गई। कुछ ही देर में पूरी बाइक जलकर राख हो गई।

जानकारी के अनुसार, ग्राम बाबड़ (थाना सारथल, जिला बारां) निवासी धनराज भील और खुशबू भील की शादी मात्र तीन दिन पहले ही हुई थी। नवविवाहित जोड़ा अपने परिवार के 13 वर्षीय सुमित भील के साथ बाइक से मनोहरथाना क्षेत्र के होड़ा स्थित माताजी मंदिर दर्शन करने गया था। दर्शन कर लौटते समय परवन नदी पुलिया पर अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में तीनों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।

दुल्हन खुशबू के हाथों की मेहंदी भी अभी पूरी तरह नहीं छूटी थी, लेकिन अचानक हुए इस हादसे ने खुशियों से भरे घर को गहरे शोक में डुबो दिया। शादी की खुशियां मातम में बदल गईं और पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई। सूचना पर पहुंची अकलेरा पुलिस ने तीनों शवों को अकलेरा अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया और अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

थाना प्रभारी भूपेश ने बताया कि हादसे के बाद घटनास्थल पर अफरातफरी मच गई। स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पाया गया, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। पुलिस अब घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज की मदद से अज्ञात वाहन और उसके चालक का पता लगाने में जुटी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *