Bikaner Breaking
  • Home
  • Bikaner
  • बीकानेर में नहीं थमा चाइनीज मांझे का कहर, नेशनल शूटर की गर्दन पर लगे 11 टांके…
Image

बीकानेर में नहीं थमा चाइनीज मांझे का कहर, नेशनल शूटर की गर्दन पर लगे 11 टांके…

Bikaner Chinese manjha accident

13 दिन बीत चुके है आखातीज को लेकिन चाइनीज मांझे से घायल होने वालों का सिलसिला अब भी जारी है। जिसके चलते बल्लभ गार्डन निवासी नेशनल शूटर मोहम्मद अयान का है। जो सोमवार शाम स्कूटी से घर लौटते समय एक दर्दनाक हादसे का शिकार हो गया।

जानकारी के अनुसार, शाम करीब 6:45 बजे सुदर्शना नगर से लौटते समय संस्कार स्कूल के पास अचानक उसकी स्कूटी के सामने पतंग की डोर आ गई, जो सीधे अयान के गले में फंस गई। डोर इतनी धारदार थी कि उसके गले और दो अंगुलियों पर गंभीर चोटें आईं। खून से लथपथ अयान जैसे-तैसे एक हाथ से गला दबाकर घर पहुंचा। बेटे की हालत देखकर पिता मोहम्मद इकबाल के होश उड़ गए। परिजन तुरंत उसे पीबीएम अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने अयान के गले पर करीब 11 टांके लगाए।

मोहम्मद इकबाल ने कहा कि, चाइनीज मांझे के कारण रोजाना हादसे हो रहे हैं, बावजूद इसके इसकी बिक्री व उपयोग पर कोई सख्त रोक नहीं है। उन्होंने अब इस घातक मांझे के खिलाफ लड़ाई लड़ने का संकल्प लिया है। इसके लिए उन्होंने एक विशेष टीम गठित की है, जो शहर में चाइनीज मांझे बेचने और बनाने वालों की दुकानों को चिन्हित करेगी। इकबाल ने बताया कि इस कार्य के लिए वे जिला प्रशासन से अनुमति लेकर अभियान चलाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *