Bikaner News
बीकानेर में तेज रफ्तार वाहन एक बार फिर कहर बनकर टूटा। रविवार अलसुबह हरियाणा से आए एक ट्रक ड्राइवर ने कोचर सर्किल से लेकर बंशीधर पेट्रोल पंप तक लापरवाही से ट्रक दौड़ाते हुए कई बिजली के पोल उखाड़ दिए। इस घटना से इलाके में हड़कंप मच गया और आसपास की कॉलोनियों में बिजली आपूर्ति ठप हो गई।
हैरानी की बात ये रही कि हादसे के बाद भी ट्रक ड्राइवर नहीं रुका और भागने की कोशिश की, लेकिन गोपेश्वर बस्ती में लोगों ने पकड़ लिया। मौके पर बिजली विभाग ने तुरंत कार्रवाई करते हुए पोलों को दुरुस्त किया और सड़क को अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया। गनीमत रही कि इस दौरान कोई जानमाल की हानि नहीं हुई।