RASHTRADEEP NEWS
राजस्थान के सांचौर जिले में बागोड़ा क्षेत्र के दामन गांव के राजकीय उच्च प्राथमिक स्कूल के हैडमास्टर की बर्बरता सामने आई है। घटना 30 अगस्त की है। होमवर्क नहीं करने पर हैडमास्टर बसराम मीणा ने छठी कक्षा के बच्चे को कई घंटो तक मुर्गा बनाए रखा।
जिसके बाद हैडमास्टर ने बच्चे की डंडे से इतना पीटा कि उसकी एक आंख फोड़ दी। पीटने के बाद हैडमास्टर बसराम मीणा ने बच्चे को धमकाया कि इस बारे में किसी को बताया तो स्कूल से तेरा नाम काट दूंगा। इसके बाद भी बच्चे को मुर्गा बनाए रखा। जिस पर बच्चा बेहोश होकर गिर गया।
10 साल के बच्चे जसवंत को अब एक आंख से दिखना बंद हो गया है। बच्चे के पिता चंदन सिंह स्कूल पहुंचे और बेटे का अलग-अलग अस्पतालों में इलाज कराया। लेकिन, आर्थिक स्थिति सही नहीं होने के कारण आगे का इलाज नहीं करा सके। परिजनों का आरोप है कि अब हैडमास्टर धमका रहा है कि कार्रवाई की तो मैं सुसाइड कर लूंगा। अब पिता ने बागोड़ा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।