RASHTRA DEEP NEWS। स्वास्थ्य विभाग के दल ने दंतौर के बाजार में कोटपा एक्ट के अंतर्गत चाला काटने की कार्रवाई की। उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (स्वास्थ्य) डॉ लोकेश गुप्ता, तंबाकू नियंत्रण प्रकोष्ठ के सलाहकार रविंद्र सिंह शेखावत व कमल पुरोहित ने दुकानदारों के 4 चालान काटे। उन्होंने स्थानीय दुकानदारों को बताया कि तंबाकू उत्पाद का विक्रय नहीं किया जा सकता और इससे संबंधित साइन बोर्ड भी सभी तंबाकू विक्रेताओं के दुकान पर प्रदर्शित किया जाना आवश्यक है। डॉ. गुप्ता ने खाजूवाला ब्लॉक की मासिक बैठक में टोबैको फ्री यूथ कैंपेन से संबंधित गतिविधियों को समयबद्ध तरीके से संचालित करने के निर्देश दिए तथा कोटपा एक्ट के प्रावधानों की जानकारी दी। उपस्थित कार्मिकों व अधिकारियों को तंबाकू निषेध की शपथ भी दिलाई गई।