RASHTRADEEP NEWS
राजस्थान के नवगठित सांचौर जिले को निरस्त होने से बचाने के लिए पूर्व राज्य मंत्री सुखराम बिश्नोई पिछले 3 दिनों से जिला कलेक्ट्रेट के बाहर आमरण अनशन कर रहे हैं। वे 73 साल के हैं और अब उनकी तबीयत बिगड़ने लगी है। डॉक्टरों की टीम ने धरना स्थल पर जाकर उनका चेकअप किया है और उन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती होने की सलाह दी है। मगर, पूर्व मंत्री ने साफ तौर से इनकार कर दिया है।
बिश्नोई ने कहा कि जब तक सरकार की ओर से स्पष्ट मैसेज नहीं आएगा कि सांचौर जिला निरस्त नहीं होगा, तब तक भूख हड़ताल जारी रहेगी। इतना ही नहीं, तबीयत अधिक खराब होने के चलते प्रशासन की ओर से जबरन अस्पताल में भर्ती करने की आशंका है। इसीलिए उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए अधिक से अधिक लोगों से धरना स्थल पर पहुंचने की अपील की है। ताकि कोई भी उनकी मर्जी के बिना उन्हें अस्पताल में भर्ती करवा सके। इस अपील के बाद वहां लोगों की भीड़ बढ़ने लगी है।