RASHTRADEEP NEWS
अप्रैल के शुरुआती दिनों से ही पूरे देश में जिस तरह से हीटवेव का असर देखा जा रहा है, उससे आने वाले महीनों में पड़ने वाली भीषण गर्मी का अंदाजा लगाया जा सकता है। मौसम विभाग ने भी रविवार को हीटवेव की चेतावनी जारी की है। आईएमडी का कहना है कि आने वाले दो दिनों में तमिलनाडु, आध्र प्रदेश, कर्नाटक और तेलंगाना में हीटवेव का प्रकोप देखने को मिलेगा। वहीं मौसम विभाग ने यह भी बताया कि आने वाले दिनों में पूर्वी और मध्य भारत में हल्की बारिश हो सकती है।
मौसम विभाग ने कहा है कि 7 से 9 अप्रैल के बीच पूर्वी, मध्य और पश्चिमी भारत में हल्की बारिश हो सकती है। कई जगहों पर गरज-चमक के साथ ओलावृष्टि होने की भी संभावना है। इसके अलावा तेज हवाएं चलेंगी। अगले दो दिनों में पूर्वोत्तर में भी बारिश की गतिविधियां देखी जा सकती हैं।
मौसम विभाग के चीफ मृत्युंजय मोहापात्रा का कहना है कि आगामी लोकसभा चुनावों और हीटवेव को देखते हुए विशेष इंतजाम करने की जरूरत है। पीटीआई से बात करते हुए उन्होंने कहा कि चुनाव के दौरान भीषण गर्मी पड़ने वाली है। ऐसे में मौसम विभाग द्वारा की जाने वाली भविष्यवाणी चुनाव की तैयारी में सहयोग कर सकती है। उन्होंने कहा कि मौसम विभाग ने रैलियों या फिर वोटिंग के समय में बदलाव का कोई प्रस्ताव नहीं दिया है।