RASHTRADEEP NEWS
कॉलेजों में प्रवेश को लेकर आवेदन करने की अंतिम तिथि को एक बार फिर बढ़ा दिया गया है। इससे आवेदन से वंचित रहने वाले विद्यार्थियों को एक बार फिर मौका दिया गया है। कॉलेज आयुक्तालय की ओर से बुधवार को प्रवेश प्रक्रिया का संशोधित कार्यक्रम जारी कर दिया गया है। पहले आवेदन करने की अंतिम तिथि तीन जुलाई थी, जिसे बढ़ाकर अब दस जुलाई कर दिया गया है। हालांकि कॉलेजों में वाणिज्य को छोड़ दिया जाए, तो सभी में सीटों से अधिक आवेदन प्राप्त हुए हैं। राजकीय डूंगर महाविद्यालय के स्नातक नोडल अधिकारी डॉ. एमडी शर्मा ने बताया कि अब तक बीए में 3355, बीकॉम में 433 तथा बीएससी में 1045 आवेदन प्राप्त हुए हैं। वहीं महारानी सुदर्शन कन्या महाविद्यालय कि स्नातक नोडल अधिकारी डॉ. अजंता गहलोत ने बताया कि अब तक बीए में 1753, बीकॉम में 124 तथा बीएससी में 404 आवेदन प्राप्त हुए हैं। इसके अलावा पिछले सत्र से शुरू हुए राजकीय महाविद्यालय गंगाशहर में सीटों से अधिक 250 आवेदन आ चुके हैं, लेकिन राजकीय कन्या महाविद्यालय एमडीवी में सीटों से कहीं कम महज 84 आवेदन आए हैं।
अब 22 जुलाई से शुरू होगा शिक्षण कार्यकॉलेज आयुक्तालय की ओर से संशोधित ऑनलाइन प्रवेश कार्यक्रम जारी किया गया है। इसके तहत आवेदन पत्रों के सत्यापन की अंतिम तिथि 13 जुलाई, प्रतीक्षा सूची का प्रकाशन 15 जुलाई, ई-मित्र पर शुल्क जमा करवाने की अंतिम तिथि 18 जुलाई, प्रवेशित विद्यार्थियों की प्रथम सूची का प्रकाशन 19 जुलाई, वर्ग निर्धारण और विषय आवंटन 20 जुलाई तथा शिक्षण कार्य 22 जुलाई से शुरू हो सकेगा।