Bikaner News
बीकानेर जिले के Nokha के केड़ीली गांव में आज से चार दिन पहले सरकारी स्कूल में खेलते-खेलते तीन छात्राएं कुंड में गिर गईं थी। जिसके बाद परिजनों की मांगों पर सहमति नहीं बन पाई थी। ओर साथ ही, बच्चियों का पोस्टमार्टम भी नहीं हो पाया था। जिसके बाद मृतका बच्चियों के परिजन और ग्रामीण 70 किमी नोखा से बीकानेर कलेक्ट्रेट पहुंचे, ओर यहां मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन चला। इस दौरान RLP सुप्रीमो ओर Nagor MP Hanuman Beniwal भी धरना स्थल पर पहुंचे। जहां बच्चियों के परिजनों के साथ धरने पर बैठे और अधिकारियों को निलंबित करने के साथ ही गिरफ्तारी की मांग पर अड़े रहे। जहां रात 12 बजे दोनों पक्षों में सहमति बनने के बाद पोस्टमार्टम का निर्णय लिया गया।
इन मांगों पर बनी सहमति
तीनों बच्चियों के परिवारों में से एक-एक सदस्य को संविदा पर नौकरी दी जाएगी। साथ ही, परिजनों को 20-20 लाख रुपए का मुआवजा दिया जाएगा। जिसमे 5 लाख रुपए राज्य सरकार की ओर से दिए जाएंगे। ओर 5 लाख रुपए सीएसआर फंड से दिए जाएंगे। वहीं, 10 लाख रुपए मंडी की ओर से दिए जाएंगे। साथ ही, समझौते के तहत स्कूल क्षेत्र के ब्लॉक शिक्षा अधिकारी और बीडीओ को निलंबित किया जाएगा। इन दोनों को निलंबित कर मुख्यालय भेजा जाएगा। समझौते में स्कूल में तीनों बालिकाओं की याद में 5p लाख रुपए से 1 करोड़ रुपए तक के कमरे और लाइब्रेरी बनाने पर भी सहमति बनी है।