Bikaner Gas Cylinder Blast Accident
बीकानेर के सिटी कोतवाली थाने के सामने स्थित मदान मार्केट में हुए रसोई गैस सिलेंडर विस्फोट की त्रासदी और भी गहराती जा रही है। इस दिल दहला देने वाले हादसे में मृतकों की संख्या अब 10 हो चुकी है। पीबीएम अस्पताल में भर्ती सुशील सोनी ने रविवार को इलाज के दौरान दम तोड़ दिया, जबकि अन्य दो घायल अभी भी गंभीर हालत में हैं।
मदान मार्केट में हुए जोरदार धमाके से ग्राउंड फ्लोर और दो मंजिला अंडरग्राउंड संरचना पूरी तरह ध्वस्त हो गई थी। विस्फोट के तुरंत बाद तीन लोगों की मौके पर मौत हो गई थी, वहीं बाकी घायलों को रेस्क्यू टीमों द्वारा मलबे से निकालकर अस्पताल पहुंचाया गया। इस हादसे में कुल 16 लोग घायल हुए थे, जिनमें से चार को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई। रेस्क्यू ऑपरेशन 24 घंटे से अधिक समय तक चला, जिसमें एसडीआरएफ की टीम ने दूसरे दिन मलबे से पांच और शव बरामद किए। पीबीएम अस्पताल में भर्ती गंभीर घायल समीर का इलाज बर्न वार्ड में जारी है, जबकि उत्तम को बेहतर इलाज के लिए जयपुर रेफर किया गया है।
घटना की गंभीरता को देखते हुए मामले की जांच एसआईटी को सौंपी गई है, जो विस्फोट के कारणों और जिम्मेदारों की गहराई से जांच कर रही है।