RASHTRADEEP NEWS
सोशल मीडिया की फॉलोवर्स बढ़ाने के चकर में एक युवक ने राजस्थान के भरतपुर की विधायक का अगस्त में ‘Deepfake’ आपत्तिजनक फोटो वायरल किया था, साथ ही, युवक ने फेसबुक पोस्ट में लिखा था की, पूरा वीडियो देखने के लिए मैसेज करें।
इस मामले को लेकर विधायक ने आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की मांग करी थी। बाद में यह मामला साइबर सेल को सौंपा दिया गया। साइबर सेल ने फेसबुक पेज चलाने वाले आरोपी का पता लगाकर उसे गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी का नाम सुरेश लोधी है, जो मध्यप्रदेश के राजगढ़ का निवासी है। भरतपुर पुलिस ने मध्यप्रदेश से आरोपी को गिरफ्तार किया है। जब पुलिस ने पूछताछ करी तो पता चला कि आरोपी अपने फॉलोवर्स बढ़ाने के लिए Deepfake फोटो वायरल करी।