Bikaner Breaking
  • Home
  • Rajasthan
  • सीएम भजनलाल के गृह क्षेत्र भरतपुर में आया सामने भाजपा के हारने का कारण…
Image

सीएम भजनलाल के गृह क्षेत्र भरतपुर में आया सामने भाजपा के हारने का कारण…

RASHTRADEEP NEWS

लोकसभा चुनाव में 11 सीटों पर हार के कारण खोजने के लिए प्रदेश भाजपा मुख्यालय में दो दिन से चल रही। दूसरे दिन रविवार को हुई बैठक में प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी, चुनाव प्रभारी विनय सहस्त्र बुद्धे, राष्ट्रीय संगठक वी सतीश और सहप्रभारी विजया राहटकर ने भरतपुर, करौली-धौलपुर, गंगानगर और डूंगरपुर-बांसवाड़ा लोकसभा सीटों का फीडबैक लिया। भरतपुर लोकसभा की बैठक में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा भी मौजूद रहे।

सूत्रों के मुताबिक बैठक में कई नेताओं ने दर्द बयां कर कहा कि हार में अपने लोग भी बड़ा कारण रहे। इन नेताओं का फीडबैक भी पहले ही दे दिया गया, लेकिन कुछ नहीं हुआ। बैठक में सामने आया कि कांग्रेस ने जिस तरह एससी-एसटी आरक्षण खत्म होने का प्रचार किया। उसका समय पर जवाब नहीं दे सके। इससे एससी-एसटी वोट का काफी नुकसान हुआ। इसके अलावा ओवर कॉन्फिडेंस भी हार का बड़ा कारण रहा। इसी प्रकार संगठन के जिन नेताओं के पास बड़े पद थे, वे भी वोट नहीं दिला सके।

भरतपुर में टिकट मिलने के बाद 22 मंडल अध्यक्षों को बदला गया। आखिर बदलने की क्या वजह थी। इसी तरह टिकट मिलने के 24 दिन बाद लोकसभा प्रभारी को लगाया गया। इससे संगठनात्मक काम भी नहीं हो सके। बाद में सीएम भजनलाल शर्मा ने सभी से कहा कि मिलकर काम करना है। आगे भी निकाय व अन्य चुनाव हैं।

अभी कई चुनौतियां

प्रदेश चुनाव प्रभारी विनय सहस्त्र बुद्धे ने मीडिया से कहा कि पार्टी की रीति के अनुसार मंथन किया गया है। हार की जिम्मेदारी के सवाल को वे टाल गए। कहा कि पार्टी के सामने कई चुनौतियां हैं। उप चुनाव में तैयारी को लेकर भी चर्चा हुई है। फीडबैक के आधार पर कई नेताओं के नंबर घटेंगे-बढ़ेंगे। संगठन व राजनीतिक नियुक्तियों में भी असर देखने को मिलेगा। जो नेता चुनाव में पूरी तरह नहीं लगे, उनका कद कम हो सकता है। जिन्होंने मेहनत की, उन्हें पदोन्नति मिल सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *