Bikaner Breaking
  • Home
  • Rajasthan
  • राजस्थान में कल सबसे पहले इस सीट का आएगा परिणाम…
Image

राजस्थान में कल सबसे पहले इस सीट का आएगा परिणाम…

RASHTRADEEP NEWS

लोकसभा चुनाव के परिणाम कल आएंगे। इसे लेकर आज से काउंटडाउन शुरू हो गया है। इलेक्शन कमीशन के साथ सभी एजेंसियां अलर्ट मोड पर काम कर रही है। प्रदेश में 25 लोकसभा सीटों के लिए 29 केंद्रों पर मतगणना होगी। मतगणना को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। सभी मतगणना स्थल पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किया गया है। मतगणना कुल 4,033 राउंड में होगी। विधानसभा क्षेत्रवार आंकड़ों को देखें तो 13 से 28 राउंड की मतगणना होगी। लोकसभा क्षेत्रवार आंकड़ों के अनुसार, सबसे कम 20 राउंड टोंक-सवाई माधोपुर और सबसे अधिक 28 राउंड राजसमंद लोकसभा क्षेत्र में होंगे। ऐसे मे सबसे पहले टोंक—सवाई माधोपुर सीट का परिणाम आएगा।

प्रदेश में 53,128 मतदान केंद्रों पर हुए मतदान की मतगणना के लिए कुल 235 कक्ष होंगे। पोस्टल बैलट से डाले गए मतों की गणना के लिए 62 कक्ष होंगे। ईवीएम के मतों की गणना के लिए 2,713 टेबल्स और पोस्टल बैलेट एवं ईटीबीपीएस से डाले गए मतों की गणना के लिए 790 टेबल्स लगाई जाएंगी। विधानसभा क्षेत्रवार सबसे 10 और सर्वाधिक 20 टेबल्स लगाई जाएंगी।

लोकसभा क्षेत्रवार अधिकतम राऊंड, गंगानगर : 21, बीकानेर : 21, चूरू : 22, झुंझुनूं : 26, सीकर : 21, जयपुर ग्रामीण : 22, जयपुर : 21, अलवर : 21, भरतपुर : 21, करौली-धौलपुर : 23, दौसा : 21, टोंक-सवाई माधोपुर : 20, अजमेर : 21, नागौर : 22, पाली : 23, जोधपुर : 24, बाड़मेर : 23, जालोर : 25, उदयपुर : 23, बांसवाड़ा : 27, चित्तौड़गढ़ : 23, राजसमंद : 28, भीलवाड़ा : 23, कोटा : 24, झालावाड़-बारां : 26

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *