RASHTRADEEP NEWS
पोकरण के सरकारी हॉस्पिटल में शनिवार को स्टाफ की लापरवाही से नवजात झुलसने का मामला सामने आया था। वहीं शनिवार रात 8 बजे हॉस्पिटल के शिशु वार्ड की छत भी गिर गई।जहां शिशु वार्ड की छत का एक टुकड़ा फ़र्श पर गिरा गया। जहां पर नवजात बच्चे और उनके परिजन भी मौजूद थे।
गनीमत रही कि छत के टुकड़े किसी नवजात पर नहीं गिरे जिससे बड़ा हादसा टल गया। छत के टुकड़े गिरने पर परिजन भयभीत हो गए और नवजात बच्चों को लेकर वार्ड से बाहर आ गए। इस दौरान चिकित्सा कर्मियों द्वारा मामले को छिपाने की कोशिश की गई।