RASHTRADEEP NEWS – कल देर रात CI-SI ओर ASI के तबादलो के बाद अब पुलिस मुख्यालय की और से हैड कांस्टेबलों के तबादलें किए गए है। इस संबंध में महानिरीक्षक पुलिस मुख्यालय के अंशुमन भोमिया ने आदेश जारी किए। जिनमें 64 हैड कांस्टेबलों तबादला किया गया है।
जिसके चलते गजे सिंह को बीकानेर से सीआईडी सीबी मे, रामनिवास को बीकानेर से आयुक्तालय जयपुर, नेमाराम को बीकानेर से फलौदी, नंदरामा के बीकानेर से सीकर, मुकेश कुमार मीना को बीकानेर से सीकर, जेठाराम गोदारा को बांसवाड़ा से बीकानेर, राजुराम गुर्जर को बीकानेर से अजमेर लगाया गया है।