RASHTRADEEP NEWS
बीकानेर, मामूली बात को लेकर हुई चाकूबाजी में एक युवक की मौत हो गई है। जबकि एक अन्य जना घायल हो गया है। जानकारी के अनुसार जेएनवीसी स्थित मूर्ति सर्किल पर खड़े तीन युवकों के साथ वहां मौजूद कुछ युवकों के साथ बोलचाल हो गई। इस दौरान अज्ञातजनों ने गंगाशहर निवासी यश व सुभाषपुरा निवासी प्रियांशु पर चाकू से हमला बोल दिया। जबकि तीसरा युवक किसी तरह से वहां से जान बचाकर भाग छूटा। इस हमलेबाजी में यश के गले पर चाकू से वार के चलते उसकी मौत हो गई। जबकि प्रियांशु के दाहे हाथ व पेट में चोटें आई है। प्रियांशु को पीबीएम अस्पताल ले जाया गया है। चाकूबाजी की इस घटना के बाद क्षेत्र में सन्नाटा सा पसर गया।