RASHTRADEEP NEWS
बीकानेर जिले के ग्राम पंचायत रूणिया बड़ा बास में सड़क निर्माण की घटिया निर्माण सामग्री नरेगा घोटाला निर्माण कार्यों में सही मापदंडों नहीं होने के चलते ग्रामीणों के प्रतिनिधि मंडल ने मंगलवार को जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी और पंचायत समिति के विकास अधिकारी को ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन में बताया कि, ग्राम पंचायत रूणिया बड़ा बास में ग्रेवल सडक निर्माण कार्य में मापदंडों के अनुसार कंकर नहीं डाला और रोलर से कुटाई नहीं की गई है। घटिया निर्माण सामग्री का उपयोग किया गया है। ओर मनरेगा में जमकर लूट और धांधली मचाई गई है। ग्रामीणों ने वर्ष 2020 से लेकर 2024 तक ग्राम पंचायत के निमार्ण कार्य की जांच करवाने की मांग भी करी है। इस दौरान ग्रामीण जयकिशन कानाराम, चांदा राम सारस्वत, गोरखनाथ, रामलाल शंकर लाल, सहीराम गोदारा, राजूराम चुनाराम आदि उपस्थित रहे।
WhatsApp Group Join Now