Bikaner Breaking
  • Home
  • Politics
  • रात भर तक चलती रही राठौड़ और डोटासरा की वर्चुअल भिडंत…
Image

रात भर तक चलती रही राठौड़ और डोटासरा की वर्चुअल भिडंत…

RASHTRADEEP NEWS

राजस्थान के दो दिग्गज नेताओं का ‘वर्चुअल आमना-सामना’ गुरुवार को दिनभर चर्चा का विषय बना रहा। विरोधी दलों के दोनों नेता सोशल मीडिया के सार्वजनिक प्लेटफॉर्म पर ‘मैसेज-मैसेज’ में एक-दूसरे से भिड़ते नज़र आए। दोनों दिग्गजों का ये मुकाबला आधी रात 12 बजे बाद तक जारी रहा।

कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष व लक्ष्मणगढ़ से विधायक गोविंद सिंह डोटासरा और भाजपा के पूर्व नेता प्रतिपक्ष व चूरू के पूर्व विधायक राजेंद्र राठौड़ के बीच गुरुवार सुबह 8:18 से शुरू हुआ ‘वर्चुअल मुकाबला’ दिन आधी रात बाद तक जारी रहा। आखिरी मैसेज राजेंद्र राठौड़ का देर रात 12.22 को आया।

राठौड़ ने अपने आखिरी मैसेज में लिखा, ‘तुम्हारी और मेरी राहें अलग-अलग तो होनी ही हैं, क्योंकि तुम जहां को जा रहे हो मैं वहीं से आ रहा हूं। 4 बार की जीत से ही अगर आपने स्वाभिमान और अहंकार के अंतर को भुला दिया, कहीं एक बार और जीत आए तो मोदी जी के बनाए सिक्स लेन हाइवे से आगरा ले जाना पड़ेगा। मुझे भी गर्व है कि आपसे दोगुनी बार जीतने के बाद भी विनम्रता अभी जीवंत है क्योंकि यह भाजपा है, छल प्रपंच का अखाड़ा नहीं। जरा होश की बात करो, अब यहां नाथी का बाड़ा नहीं।’

डोटासरा ने अपने आखिरी मैसेज में राठौड़ और भाजपा को फिर एक नई चुनौती दे डाली। आधी रात को किए अपने आखिरी मैसेज में डोटासरा ने लिखा, ‘ये Hit & Run Politics छोड़िये, अब विपक्ष में नहीं सरकार में हो आप। हाथ पर हाथ रखकर क्यों बैठे हो बेरंग, अगर है दम, तो करके दिखाओ RPSC भंग, चाहे मर्जी जो लो एक्शन, पर बंद करो ये झूठा मिशन। किसानों के बच्चों पर ही छाती क्यों पिटते हैं स्वयंभू CM ! दबाने का दौर बीत चुका है, हमारे बच्चे पढ़ेंगे भी और कामयाब बनेंगे भी।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *