RASHTRADEEP NEWS
लम्बे इंतजार के बाद शनिवार को राजस्थान में मंत्रिमंडल का गठन होने जा रहा है। शनिवार 30 दिसंबर की दोपहर 3:15 बजे राजभवन में राज्यपाल कलराज मिश्र भजनलाल मंत्रिमंडल के सदस्यों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाएंगे। करीब 18 से ज्यादा मंत्रियों को शपथ दिलाई जाएगी। लोकसभा चुनाव के दरमियान मंत्रिमंडल का विस्तार भी किया जाएगा। मंत्रिमंडल के सदस्यों पर अंतिम मुहर लगाने के लिए शुक्रवार को सीएम भजनलाल शर्मा, पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी और वरिष्ठ नेता राजेंद्र राठौड़ दिल्ली गए और पार्टी हाईकमान से मुलाकात की। देर रात को वे सड़क मार्ग से होते हुए जयपुर लौटे।
राजभवन में पिछले पांच दिन से शपथ ग्रहण के लिए मंच सजा हुआ है। सभी भावी मंत्रियों, विधायकों और अन्य विशिष्ठ अतिथियों के बैठने के लिए व्यापक इंतजाम किए गए हैं। करीब 500 मेहमानों को शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने का निमंत्रण भेजा गया है।
सूत्रों के मुताबिक वरिष्ठ नेता पूर्व मंत्री और राज्यसभा सांसद रहे डॉ. किरोड़ी लाल मीणा को बुलावा भेजा गया है। साथ ही कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़, ओटाराम देवासी, अनीता भदेल, झाबर सिंह खर्रा, हमीर सिंह भायल, पब्बाराम बिश्नोई और एक महंत के पास कॉल आ चुका है। आज करीब 18 विधायकों को मंत्री पद की शपथ दिलाई जा सकती है। इनमें पुष्पेंद्र सिंह राणावत (बाली), प्रतापपुरी महाराज (पोकरण), जोगाराम पटेल (लूणी), जयदीप बिहानी (श्रीगंगानगर), सुमित गोदारा (लूणकरणसर), जवाहर सिंह बेढम (नगर), जोराराम कुमावत (सुमेरपुर), बाबा बालकनाथ (तिजारा), विश्वनाथ मेघवाल (खाजूवाला), ताराचंद जैन (उदयपुर) और बाबूलाल खराड़ी (झाड़ोल) के नाम शामिल बताए जा रहे हैं।