RASHTRADEEP NEWS
यह घटना बीकानेर शहर के मोहता चौक के श्री आनंद भैरव गली का है। जहां आज सवेरे जर्जर हालात में मकान का एक हिस्से की गिर गया।
जिस वक्त दीवार गिर उस वक्त पास में कोई नहीं, इस कारण बड़ा हादसा होने से टल गया। स्थानीय लोगों ने कुछ दिन पर एक दीवार गिरी जिसके चलते नगर निगम में शिकायत भी करी पर प्रशासन में इस पर कोई कार्यवाही नहीं करी। बता दे बीकानेर शहर में ऐसे बहुत मकान है जो जर्जर अवस्था में है और हादसे को बुलावा दे रहे है।