RASHTRADEEP NEWS
यह कार्रवाई एसपी तेजस्विनी गौतम के निर्देशन में महाजन थानाधिकारी कश्यपसिंह ने की है। पुलिस ने गैंगस्टर रोहित गोदारा का फर्जी पासपोर्ट बनाने वाले युवक राहुल को गिरफ्तार किया है।रोहित गोदारा पवन नाम से फर्जी पासपोर्ट से विदेश फरार हो गया।
जानकारी के अनुसार पुलिस ने आरोपी युवक को उतराखंड से गिरफ्तार किया है। राहुल दिल्ली का रहने वाला है और फर्जी दस्तावेज बनाने का माहिर बताया जा रहा है। बता दें कि गैंगस्टर था। पुलिस ने इसको लेकर धोखाधड़ी का मामला भी दर्ज किया। जिसके बाद वह अब तक पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ा है। हालांकि रोहित के खिलाफ पुलिस ने रेड कॉर्नर नोटिस जारी भी किया हुआ है। रोहित गोदारा पर रंगदारी, फिरौती, हत्या सहित अनेक मामले दर्ज है।
