RASHTRADEEP NEWS
यह घटना बीकानेर के नत्थुसर गेट के बाहर स्थित बिन्नाणी गर्ल्स कॉलेज के पास ही राज राजेश्वरी बाला त्रिपुरा सुंदरी माताजी मंदिर की है। जहां सोमवार देर रात मंदिर में चोरी हो गई है। इस संबंध में पुजारी रामकुमार व्यास ने नयाशहर पुलिस को रिपोर्ट दर्ज करवाई है।
याचक ने बताया कि, अज्ञात व्यक्ति ने देर रात मंदिर में घुसकर निज मंदिर में माताजी प्रतिमा पर चांदी का छत्र चूरी कर लिया। साथ ही, आसपास रखा सामान भी चोरी कर लिया। याचक ने बताया कि, चांदी का छत्र दो सौ ग्राम का था। नगद रुपए भी गायब है। बता दे, मंदिर परिसर में लोग रात तक का आते जाते रहते है, फिर भी चोरी हो गई। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।