Bikaner News
बीकानेर के पीबीएम अस्पताल परिसर में चोरी की एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है। 16 अप्रैल को सुबह करीब 10:30 बजे पुरानी महाराजा एमआरआई बिल्डिंग के अंदर एक व्यक्ति की जेब से अज्ञात चोर ने 40 हजार रुपए पार कर लिए।
जस्सासर निवासी कन्हैयालाल जाट ने इस घटना को लेकर अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। पीड़ित ने बताया कि वह किसी कार्य से एमआरआई बिल्डिंग आया था। जहां भीड़भाड़ का फायदा उठाते हुए किसी ने उसकी पिछली जेब से नकदी चुरा ली।
सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं और संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है। अस्पताल परिसर में बढ़ती चोरी की घटनाओं से आमजन में दहशत का माहौल बन गया है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
सुरक्षा व्यवस्था पर उठे सवाल
पीबीएम जैसे बड़े अस्पताल में इस तरह की घटनाओं ने सुरक्षा व्यवस्थाओं पर सवाल खड़े कर दिए हैं। मरीजों और उनके परिजनों से सतर्क रहने की अपील की गई है।