Bikaner News Today
बीकानेर जिला अस्पताल में जेबकतरों का गिरोह अब खुलेआम वारदातों को अंजाम दे रहा है। ताजा मामला जैसलसर निवासी बुजुर्ग मांगीलाल कुम्हार का है, जिनकी जेब से इलाज के इंतजार के दौरान 20 हजार रुपए पार कर लिए गए।
पीड़ित मांगीलाल ने बताया कि वह डॉक्टर से मिलने के लिए लाइन में खड़ा था, तभी किसी अज्ञात ने उसकी जेब से नकदी चुरा ली। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने जब सीसीटीवी जांचनी चाही तो कैमरे बंद मिले। यह कोई पहली घटना नहीं है। जिला अस्पताल में जेबतराशी के मामले लगातार सामने आ रहे हैं, लेकिन अस्पताल प्रशासन की बेपरवाही और बंद पड़े सीसीटीवी कैमरे अपराधियों के लिए वरदान बन चुके हैं। पुलिस भी हाथ मलती रह जाती है क्योंकि सीसीटीवी फुटेज नहीं मिलने से आरोपियों का कोई सुराग नहीं लगता।