Bikaner News
बीकानेर शहर की कांता खतुरिया कॉलोनी में एक मकान में हुई चोरी की वारदात से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। यह घटना अरुण कुमार के मकान में 5 अप्रैल की रात को अंजाम दी गई। पीड़ित अरुण कुमार ने इस संबंध में व्यास कॉलोनी थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है। उन्होंने बताया कि चोरी के समय घर में कोई मौजूद नहीं था, जिसका फायदा उठाकर अज्ञात चोरों ने मकान में घुसकर सामान व कीमती वस्तुएं चुरा लीं।
पुलिस ने रिपोर्ट के आधार पर अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मामले की तहकीकात हैड कांस्टेबल मुकेश को सौंपी गई है, जो मौके का मुआयना कर सुराग जुटाने में लगे हुए हैं। स्थानीय लोगों ने क्षेत्र में बढ़ती चोरी की घटनाओं पर चिंता जताते हुए पुलिस से गश्त बढ़ाने की मांग की है।