Bikaner Breaking
  • Home
  • Bikaner
  • सात घंटे से बीकानेर के ट्रोमा सेंटर में बिजली गुल, गर्मी से परेशान मरीज…
Image

सात घंटे से बीकानेर के ट्रोमा सेंटर में बिजली गुल, गर्मी से परेशान मरीज…

RASHTRADEEP NEWS

आज सुबह 4 बजे से बीकानेर जिले के पीबीएम अस्पताल के ट्रोमा सेंटर के आपातकालीन, एंट्रेस और आपातकाल के बाद मरीज को भर्ती करने वाले वार्ड में बिजली नहीं है। जिससे मरीजों के साथ यहां के स्टाफ को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

इतने लंबे समय तक बिजली का नहीं ट्रोमा सेंटर प्रशासन की व्यवस्थाओं पर बड़ा सवाल खड़े करती है, जिसका जवाब प्रशासन की ओर कुछ भी नहीं है। ट्रोमा सेंटर, जहां अधिकांश मरीज सीरियस कंडिशन में आते है या भर्ती है, ऐसे में 7 घंटे तक बिजली का नहीं होना यहां की अव्यवस्था व गैरजिम्मेदारी को दर्शाता है। बड़ी बात यह है कि इतना बड़ा हॉस्पिटल में कोई अल्टरनेट व्यवस्था तक नहीं है। जबकि यहां आईसीयू वार्ड भी है, सड़क दुर्घटनाएं में घायल हुए लोग भर्ती है, बड़े-बड़े ऑपरेट हुए मरीज भर्ती, जिनको हर समय बिजली की जरूर रहती है, ऐसे में अगर पूरे ट्रोमा सेंटर की बाइ चाइंस बिजली गुल हो जाए तो क्या हालात बनेंगे?

कभी-कभी पूरी-पूरी रात तक बिजली चली जाती है, जिसको सुबह तक ठीक किया जाता है। ट्रोमा सेंटर के आपातकाल वार्ड में मरीज के ईलाज हेतु काम आने वाले अधिकांश इक्यूप्मेंट बिजली से संचालित होने वाले है, ऐसे में जब तक बिजली नहीं आएगी, तब तक वो इक्यूपमेंट काम ही नहीं करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *