RASHTRADEEP NEWS
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा आज गुरुवार 26 दिसंबर को जयपुर दौरे पर आ रहे हैं। दो दिवसीय दौरे के दौरान वे बीजेपी मुख्यालय में पार्टी नेताओं की बैठक में शामिल होंगे।
नड्डा के जयपुर आने पर प्रदेश सरकार के मंत्रिमंडल और संगठन में बदलाव की चर्चाएं तेज हो गई है। राज्य सरकार के एक साल का कार्यकाल पूरा होने के बाद भजनलाल मंत्रिमंडल में फेरबदल की खबरें लगातार सामने आ रही है।
पिछले कुछ दिनों में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा कई बार दिल्ली दौरे पर गए। दिल्ली में पीएम नरेंद्र मोदी और पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा सहित कई वरिष्ठ नेताओं से मिले। पूर्व सीएम वसुंधरा राजे भी हाल ही में दो तीन बार दिल्ली दौरा कर चुकी हैं। राजे भी पीएम मोदी सहित अन्य वरिष्ठ नेताओं से अहम मुलाकात कर चुकी है। मुख्यमंत्री और पूर्व मुख्यमंत्री के इन दिल्ली दौरे से सरकार और संगठन में बदलाव की संभावनाएं ज्यादा बढ़ गई। सियासी गलियारों में ऐसी चर्चाएं हैं कि भजनलाल मंत्रिमंडल में राजे समर्थित नेताओं को स्थान मिलने वाला है। साथ ही संगठन में भी अहम जिम्मेदारी दी जा सकती है। विधानसभा चुनाव में हार के बाद पार्टी के वरिष्ठ नेता राजेंद्र राठौड़ और सतीश पूनिया को पिछले एक साल से प्रदेश में कोई बड़ी जिम्मेदारी नहीं मिली है। अब आगामी दिनों में इन वरिष्ठ नेताओं को संगठन में बड़ी जिम्मेदारी देने के साथ विभिन्न आयोग का मुखिया बनाकर उपक्रत किया जा सकता है।