अचानक जीरे के भाव में आई गिरावट, देखिए भाव…

Rajasthan Mandi Bhav – आज गुरूवार को बाजार खुलते ही किसानों के लिए Jeera के भी संतोष जनक नहीं रहे है। सप्ताह की शुरुआत से जीरे के भाव में एक बार फिर गिरावट देखने को मिली है। पिछले सप्ताह की अगर हम बात करते है तो सप्ताह की शुरुआत के दूसरे-तीसरे दिन से बाजार में जीरे के भाव में लगातार बढ़त देखने को मिल रही थी, लगभग सभी मंडियों में जीरे के भाव में औसतन 500 रूपए की गिरावट दिख रही थी। और इस सप्ताह से मंडियों में जीरे के भाव किसानो के लिए राहत भरे नहीं रहे क्योंकि जीरे के भाव में 1200-1500 रुपये की गिरावट देखने को मिली। भाव में बढ़त के बाद हुई ये गिरावट किसान भाइयों के लिए बिलकुल भी सुखद भरी नजर नहीं आ रही है।

Mandi(मंडी)का नामन्यूनतम भावऔसत भावउच्चतम भाव
जोधपुर मंडी₹18000₹20500₹22125
नागौर मंडी₹18000₹22000₹22500
नोखा मंडी₹19000₹21000₹21500
मेड़ता मंडी₹17500₹21000₹23000
ऊंझा मंडी₹18250₹21189₹24655
बीकानेर मंडी₹19000₹20000₹21400
WhatsApp Group Join Now




About RASHTRADEEP

Check Also

बीकानेर के दस मेडिकल स्टोर्स के लाइसेंस किए निलंबित…

Bikaner/बीकानेर – जांच के दौरान विभिन्न अनियमितताएं पाए जाने पर दस मेडिकल स्टोर्स के अनुज्ञापत्र …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *