RASHTRA DEEP NEWS
राजस्थान में चुनाव से पहले आइएएस तबादला सूची के बाद, अब आरएएस के तबादला सूची का इंतजार है। यह भी चुनाव से पहले ब्यूरोक्रेसी में बड़ा फेरबदल करेगी राज्य सरकार। आइएएस अधिकारियों की तबादला सूची जारी होने के बाद आरएएस अधिकारियों के भी बड़ी संख्या में तबादले होंगे। इसके लिए सरकार के स्तर पर मशक्कत चल रही है।
ऐसे में चुनाव से पहले बीकानेर में भी ब्यूरोक्रेसी का चेहरा बदल जाएगा । बीकानेर में संभागीय आयुक्त डॉ.नीरज के पवन के तबादले को चुनावों से पहले ब्यूरोंक्रेसी में बदलाव के नजरिए से ही देखा जा रहा है। इनमें अलावा जिले की प्रशासनिक लॉबी में अतिरिक्त संभागीय आयुक्त एएच गौरी, अतिरिक्त आबकारी आयुक्त अजीत सिंह राजावत,एडीएम प्रशासन ओमप्रकाश, एसडीएम अशोक विश्रोई, यूआईटी सचिव यशपाल आहुजा समेत करीब दर्जन भर ऐसे आरएएस अफसर है जो तबादले की लिस्ट का इंतजार कर रहे है। इसके अलावा नोखा, लूणकरणसर, श्रीडूंगरगढ़ के उपखंड अधिकारियों को तब्दील करने के लिए एक सूची राज्य सरकार के पास पहुंची हुई है।
अभी हुई आइएएस अफसरों की तबादला सूची में जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी नित्या के का नाम नहीं आया। वे तबादले की दौड़ में शामिल थी, पर चुनाव आयोग की ओर से चलाये गये मतदाता जागरूक कार्यक्रम की कमान इनके पास होने के कारण फिलहाल इनका तबादला रोक लिया गया ।