RASHTRADEEP NEWS
यह घटना चूरु जिले के सनसिटी होटल की है। जहां पर तीन युवकों ने होटल सनसिटी के बाहर फायरिंग कर दी। फायरिंग की सूचना के बाद पूरे शहर में हड़कम मच गया। फायरिंग से होटल के शीशे टूट गए।
घटना की सूचना मिलते ही डीएसपी सुनील झाझडिया, कोतवाली थाना से एसआई रामप्रताप और एएसआई सुरेश कुमार मौके पहुँचे। जानकारी के अनुसार देर रात करीब 10 बजे बिना नंबर की बाइक पर तीन नकाबपोश बदमाशों ने होटल के बाहर छह राउंड फायर किए है। पुलिस ने होटल संचालक से घटना की जानकारी ली और साथ ही, पुलिस अब सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है। आरोपियों को पकडने के पूरे जिले में कड़ी नाकाबंदी भी लगा दी गई।