RASHTRADEEP NEWS
राजस्थान विधानसभा में बुधवार को सरिस्का क्षेत्र में अतिक्रमण के मुद्दे पर जमकर हंगामा हुआ। इस बीच पक्ष और विपक्ष के नेताओं के बीच तीखी नोकझोंक देखने को मिली। प्रश्नकाल के दौरान केकड़ी से बीजेपी विधायक शत्रुध्न गौतम ने अलवर जिले के सरिस्का क्षेत्र में हुए अतिक्रमण का मुद्दा उठाते हुए नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली को अतिक्रमी कर दिया। इस पर कांग्रेस नेता भड़क गए और विधानसभा में जमकर हंगामा किया।
बीजेपी विधायक शत्रुध्न गौतम ने नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली और उनके रिश्तेदारों को कांगेस राज में जमीन आवंटित करने और सरिस्का क्षेत्र में जमीन पर अतिक्रमण करने के आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि पिछले 5 साल में अलवर सरिस्का अभयारण्य के आस-पास नदी-नालों में जो काश्तकारों और अन्य को भूमि आवंटित की गई, उसमें कांग्रेस नेता और उनके रिश्तेदारों के भी नाम है। विधायक शत्रुघ्न गौतम ने यूआईटी का आदेश दिखाते हुए पूछा कि यूआईटी से जारी किया गया आदेश क्या गलत है?भाजपा विधायक ने कहा कि टीकाराम जूली का नाम अलवर यूआईटी के अतिक्रमियों की लिस्ट में है। इसलिए या तो इस लिस्ट को अपडेट करके नाम हटाएं या कार्रवाई कीजिए। इस पर कांग्रेसी विधायक भड़क गए और हंगामा शुरू कर दिया।