RASHTRADEEP NEWS
यह घटना भीनमाल जालोर के महावीर चौराहे की है। जहां एक ही घर में जिंदा जलकर हुई तीन की हुई मौत। बताया जा रहा है कि, बेटा-बेटी और पत्नी कमरे में सो रहे थे। एसी में शॉर्ट सर्किट हुआ और पूरा परिवार जिंदा जल गया।
घर के मुखिया चेतन कुमार ने बताया कि, मेरा एक प्राइवेट स्कूल है। धनतेरस पर नई बाइक ली थी। घर में दीपावली की दोहरी खुशियां थी। हम सबने बहुत ही हंसी-खुशी से दिवाली मनाई। फाइनेंस वाले ने कहा था कि आप गाड़ी के कागजात बाद में दे जाना। 3 नवंबर रविवार की सुबह मैंने सोचा छुट्टी का दिन है। बाइक की फाइनेंस की फाइल कंप्लीट करवा लेता हूं। इसलिए सुबह 10 बजे ही घर से सिरोही के लिए निकल गया। जब घर से निकला तो दोनों बच्चे (गौरवी और ध्रुव) बाहर खेल रहे थे। पत्नी कविता घरेलू कामों में व्यस्त थी। मैंने बच्चों से कहा था कि जल्द ही लौट आऊंगा। शाम को घूमने चलेंगे, तुम तैयार मिलना। मैं सिरोही पहुंचा ही था कि पड़ोसियों का फोन आ गया। बताया कि आपके घर में आग लगी है। मैं तुरंत ही भीनमाल के लिए रवाना हुआ। दो घंटे बाद घर पहुंचा तो सब खत्म हो चुका था। मेरे दोनों मासूम बच्चे और पत्नी की आग लगने से मौत हो चुकी थी। जिन्हें मैं हंसता-खेलता छोड़कर गया था, उनके शव मेरे सामने जले हुए पड़े थे। 2011 में मेरी कविता से शादी हुई थी। बेटा था, बेटी थी। जिंदगी बहुत खूबसूरत थी।