Bikaner News Today
बीकानेर शहर के गंगानगर चौराहे स्थित प्राइवेट बस स्टैंड क्षेत्र मंगलवार सुबह उस समय दहशत में आ गया, जब वहां एक 25 से 30 वर्ष युवक का शव संदिग्ध परिस्थितियों में पड़ा मिला। राहगीरों की नजर जैसे ही शव पर पड़ी, इलाके में सनसनी फैल गई। मौके पर भीड़ जमा हो गई और सूचना मिलते ही पुलिस व सामाजिक संगठनों के सेवादार घटनास्थल पर पहुंचे।सेवादारों ने तुरंत तत्परता दिखाते हुए शव को पीबीएम अस्पताल की मोर्चरी में भिजवाया, जहां पोस्टमार्टम की प्रक्रिया के लिए इंतजाम किए गए हैं।
युवक की शिनाख्त नहीं, पुलिस जुटी जांच में
फिलहाल मृतक युवक की पहचान नहीं हो पाई है। न ही यह स्पष्ट हो सका है कि उसकी मौत किन कारणों से हुई। पुलिस द्वारा आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है और क्षेत्रीय लोगों से पूछताछ कर युवक की पहचान कराने का प्रयास किया जा रहा है। सामाजिक कार्यकर्ता भी इस मामले में सक्रियता से जुटे हुए हैं। पुलिस ने आशंका जताई है कि मामला संदिग्ध मौत या किसी अन्य आपराधिक गतिविधि से जुड़ा हो सकता है।