RASHTRA DEEP NEWS
मानसूनी के चलते और बारिश की मबारिश के कारण जीव जंतु का भी प्रकोप बढ़ रहा है। सरीसृप प्रजाति के जीव जंतु जमीन से बाहर आ रहे हैं। बीकानेर के सबसे बड़े अस्पताल पीबीएम के पोस्ट कोविड ए ब्लॉक में आज कोबरा सांप निकल आया और आईसीयू के चेंबर में जाकर छुप गया। उसे बड़ी मुश्किल से मोहम्मद इकबाल ने पकड़ा। सांप को पकड़ कर वन विभाग के हवाले कर दिया गया है।