Bikaner Breaking
  • Home
  • Rajasthan
  • लू से मचा हाहाकार, इन जिलों में गर्मी से 11 लोगों की हुई मौत…
Image

लू से मचा हाहाकार, इन जिलों में गर्मी से 11 लोगों की हुई मौत…

RASHTRADEEP NEWS

राजस्थान में भीषण गर्मी और लू से हाहाकार मचा हुआ है। एक ओर प्रदेश के कई शहरों का पारा 50 डिग्री के करीब पहुंच गया है। वहीं, दूसरी ओर प्राणघाती गर्मी के चलते एक ही दिन में 11 लोगों की मौत हो गई है।

मौसम विभाग की मानें तो अभी गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद नहीं है। 25 मई से नौतपा शुरू होने के साथ ही गर्मी और सताएगी। ऐसे में रात और दिन के पारे में दो डिग्री तक और बढ़ोतरी होगी। यानी राजस्थान में कई जगह पारा 50 डिग्री पार पहुंच सकता है। हालांकि, 28 मई के बाद हीटवेव का असर थोड़ा कम होगा।

राजस्थान का बाड़मेर जिला लगातार दूसरे दिन भी देश में सबसे ज्यादा गर्म रहा। यहां गुरुवार को तापमान 48.8 डिग्री दर्ज किया गया। गर्मी और लू से गुरुवार को सेना के जवान सहित 11 लोगों की मौत हो गई। जिनमें से 5 लोग जालोर जिले के रहने वाले है। बालोतरा में तीन लोगों की की मौत हो गई है। बीकानेर में महाजन फील्ड फायरिंग रेंज में युद्धाभ्यास के दौरान भिवानी हरियाणा निवासी जवान संदीप कुमार की तबीयत बिगड़ गई। जवान की उपचार के दौरान सूरतगढ़ स्थित सेना अस्पताल में मौत हो गई।

कहां कितना रहा तापमान

बाड़मेर में 48.8, भीलवाड़ा में 46, वनस्थली में 45.6, कोटा में 47.2, चित्तौडगढ़ में 45.4, जैसलमेर में 47.4, फलोदी में 48.6, बीकानेर में 46.5, चूरू में 47, गंगानगर में 46.1, डुंगरपुर में 46.8, जालोर में 47.3 और फतेहपुर में 47.6​ डिग्री तापमान दर्ज किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *