PM Modi Bikaner visit
बीकानेर में बुधवार और गुरुवार को राजनैतिक हलचल तेज रहेगी, जब मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, उपमुख्यमंत्री डॉ. प्रेमचंद बैरवा और दिया कुमारी, तथा पूर्व मुख्यमंत्री श्रीमती वसुंधरा राजे दो दिवसीय दौरे पर बीकानेर पहुंचेंगे। सभी नेता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उपस्थिति में आयोजित प्रस्तावित कार्यक्रम में भाग लेंगे।
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का शेड्यूल
मुख्यमंत्री शर्मा आज बुधवार को जयपुर से वायु मार्ग द्वारा बीकानेर के नाल एयरपोर्ट पहुंचेंगे।
गुरुवार को उनका कार्यक्रम इस प्रकार रहेगा:
- 10:00 AM – देशनोक हेलीपैड आगमन
- 11:00 AM – करणी माता मंदिर दर्शन
- 11:25 AM – देशनोक रेलवे स्टेशन पहुंचकर ‘अमृत भारत’ स्टेशन का उद्घाटन व बीकानेर-मुंबई एक्सप्रेस को हरी झंडी
- 12:00 PM – पलाना पहुंचकर विभिन्न विकास परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास
- 2:15 PM – नाल एयरपोर्ट से जयपुर प्रस्थान
उपमुख्यमंत्री डॉ. प्रेमचंद बैरवा का दौरा
डॉ. बैरवा बुधवार को बीकानेर पहुंचेंगे और गुरुवार सुबह 10:30 बजे पलाना में आयोजित प्रधानमंत्री मोदी के कार्यक्रम में भाग लेंगे। वे दोपहर 2:00 बजे जयपुर के लिए प्रस्थान करेंगे।
उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी की यात्रा
दिया कुमारी भी बुधवार को बीकानेर आएंगी। वे गुरुवार को 10:30 बजे पलाना में आयोजित कार्यक्रम में भाग लेंगी और 1:30 बजे बीकानेर से जयपुर लौटेंगी।
पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे का कार्यक्रम
पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे बुधवार रात 8:00 बजे सड़क मार्ग से बीकानेर पहुंचेंगी और बीकानेर में रात्रि विश्राम करेंगी। गुरुवार सुबह वे भी पलाना में आयोजित कार्यक्रम में 10:30 बजे शामिल होंगी और 1:30 बजे जयपुर के लिए रवाना होंगी।