RASHTRA DEEP NEWS
राजस्थान में अब तक भाजपा ने पीएम नरेन्द्र मोदी के चेहरे पर ही आगामी विधानसभा चुनाव लड़ने की बात कही है। अब इससे भी आगे बढ़कर यह तय हुआ है कि राजस्थान में पार्टी की चुनावी गतिविधियों को सीधे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ही संभालेंगे। भाजपा ने अपने शीर्ष चार नेताओं को चार प्रदेशों की कमान सौंपने का फैसला किया है। इसके तहत PM मोदी को राजस्थान, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को मध्यप्रदेश, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को छत्तीसगढ़ और राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष को तेलंगाना की कमान सौंपी है। इन चारों राज्यों में विधानसभा चुनाव होने हैं।
इस निर्णय के बाद चुनावी साल में राजस्थान के 7 दौरे सभाएं कर चुके पीएम मोदी ने अब प्रदेश के सभी 28 सांसदों को 8 अगस्त को दिल्ली बुलाया है। इनमें 24 सांसद लोकसभा और 4 राज्यसभा के हैं। जानकारों की मानें तो इसके बाद विधायकों को भी दिल्ली बुलाकर वे फीडबैक लेंगे।
अक्सर किसी विधानसभा चुनाव को सीधे नहीं देखते हैं पीएम
विधानसभा चुनावों में प्रधानमंत्री सक्रिय रूप से चुनाव प्रचार तो करते हैं, लेकिन आमतौर पर चुनावी रणनीति पर प्रधानमंत्री के स्तर पर इस तरह सीधी निगरानी नहीं रखी जाती। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष, प्रदेश के प्रभारी, चुनाव प्रभारी और प्रदेशाध्यक्ष के माध्यम से ही चुनावी रणनीति बनाई जाती है, लेकिन इस बार प्रत्येक कार्यकर्ता और पदाधिकारियों को भाजपा एक संदेश देना चाहती है कि पीएम भी संगठन में एक कार्यकर्ता की ही तरह होते हैं। उन्हें भी चुनाव में जिम्मेदारी दी जाती है।
जुलाई में पीएम मोदी की एक सभा राजस्थान के प्रसिद्ध लोक देवता वीर तेजाजी महाराज के जन्म स्थान खरनाल (नागौर) में एक सभा प्रस्तावित थी । ऐन मौके पर ये सभा स्थगित हो गई थी। इसके बाद पीएम मोदी पड़ोसी जिले सीकर में आए थे और जनसभा को संबोधित किया था। अब जल्द ही राजस्थान में उनके तीन दौरे और हो सकते हैं। सूत्रों के मुताबिक अगस्त महीने वे तीन स्थानों पर सभा या दौरे कर सकते हैं। इनमें एक स्थान खरनाल (नागौर) होगा, जहां वे वीर तेजाजी महाराज के मंदिर में पूजा अर्चना करेंगे।
इसके बाद उनकी दो सभा कोटा, भरतपुर और जोधपुर संभाग में से किसी एक जगह पर हो सकती है। राजस्थान में भाजपा तीन बड़े धार्मिक स्थलों से जनसमर्थन रैलियां निकालने वाली है, उसका फेसला पीएम मोदी ही लेंगे रणथम्भौर, गोगामेड़ी और बेणेश्वर रैलियों के नेतृत्व का फैसला।