RASHTRADEEP NEWS
बिजली उपकरणों के आवश्यक रखरखाव के लिए कल बुधवार को बिजली बंद रहेगी। विभाग के अनुसार कल सुबह 7 बजे से 9:30 तक फ्लेम गैस, केला माता मंदिर, राधेश्याम चक्की, डूंगर की टाल, वाल्मीकि बस्ती, यादव काम्प्लेक्स एरिया में बिजली गुल रहेगी।
सुबह 8 बजे बजे से 10 बजे तक इंद्रप्रस्थ कॉलोनी, रामकुष्ण आश्रम, करणी पैलेस, पूजा एनक्लेव एरिया में बिजली कटौती रहेगी।
वही, सुबह 7 बजे से 8 बजे तक SBI बैंक, फ्लेम गेस, गांधी कॉलोनी एरिया में साथ ही सुबह 7 से 9 बजे तक नरेंद्र भवन क्षेत्र, कैलाश पूरी और राठौड़ ट्रेवलस एरिया में बिजली गुल रहेगी ।