RASHTRADEEP NEWS
विद्युत लाईन उपकरणो के रख-रखाव के लिए, पेड़ो की छटाई इत्यादि जो अत्यावश्यक है। निम्न स्थानो पर बुधवार 06 नवम्बर को प्रातः 07:30 बजे से 09:30 बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।
विभाग के अनुसार कल शिव बाड़ी, अबेंडकर कॉलोनी 3, 4, 5 एवं 6 आदि का क्षेत्र में बिजली गुल रहेगी।
वहीं सुबह 8 बजे से 10:30 बजे तक बंगाली मन्दिर, शर्मा कॉलोनी, मीना नर्सिंग होम, गोल्डन चौकी, दमाणी क्वार्टर, सुनारो की बगीची, बागीनाड़ा हनुमान मन्दिर, धोबी तलाई, पित्ती ऑटो, वसुधंरा डवलेपर आदि का क्षेत्र में बिजली कटौती रहेगी।