RASHTRADEEP NEWS
फीडर रख- रखाव, पेड़ो की छंटाई आदि के लिए, जो अत्यावश्यक है, के दौरान गुरूवार 28 नवम्बर को प्रातः 07 बजे से 10 बजे तक निम्न स्थानो पर विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।
विभाग के अनुसार मुक्ता प्रसाद सैक्टर न. 3,4,5, सर्वोदय बस्ती, ओडो का बास, ढुञ्ज क्वार्टस, रामपुरा बस्ती गली न 18 से 20 आदि का क्षेत्रों में वहीं सुबह 11:30 बजे से दोपहर 1 बजे तक करणी औद्योगिक क्षेत्र, कृष्णा वुलटैक्स, सोनावत इण्डस्ट्रीज, पतराम, जे.के. वुलन, नगद नारायण, आर.एस. मित्तल, जय एग्जिम, सेठिया फुड, दमानी क्रिएशन, बीकाजी फिल्टर प्लांट, नोखा एग्रो टेक, देवास अग्रवाल, मदनलाल पोकरमल, मजूर तेल मिल आदि का क्षेत्र में बिजली कटौती रहेगी।
वहीं सुबह 8 बजे से 10 बजे तक रानी बाजार औद्योगिक क्षेत्र रोड न 7 व 8 का क्षेत्रों में बिजली कटौती रहेगी।