RASHTRADEEP NEWS
कल बीकेईएसएल द्वारा क्षतिग्रस्त विद्युत पोल बदलने के कार्य हेतू प्रातः 07:30 से 10:30 बजे इन क्षेत्रो में बिजली कटौती रहेगी। नायकों का मौहल्ला, चांवरियों का मौहल्ला, चूना भट्टा के पास, रामदेव मंदिर, कादरी फ्लोर मिल के पास, सफिल केपासा, झूलेवाला, प्रताप बस्ती कब्रिस्तान के पास, न्यू अब्बासी मेडिकल, गुलन पान कॉर्नर, होटल राजा व होटल सिमरन के पास का क्षेत्र।