Bikaner Breaking
  • Home
  • Bikaner
  • कल बीकानेर के इन क्षेत्रों में रहेगी बिजली कटौती…
Image

कल बीकानेर के इन क्षेत्रों में रहेगी बिजली कटौती…

RASHTRADEEP NEWS

जीएसएस/फीडर की रख-रखाव के लिए ओर क्षतिग्रस्त पोल बदलने के लिए शुक्रवार 20 दिसम्बर को प्रातः 07:30 बजे से 11 बजे तक निम्न स्थानो पर बिजली कटौती रहेगी रहेगी।

विभाग के अनुसार नायको का मौहल्ला, चंवरियों का मौहल्ला, चूना भट्टट्टा के पास, रामदेव मंदिर कादरी फ्लोर मिल के पास, सफिल के पास, झूलेवाला, प्रताप बस्ती कब्रिस्तान के पास, न्यू अब्बासी मेडिकल, गुलन पान कॉर्नर, होटल राजा, होटल सिमरन।

प्रातः 06:30 बजे से 09:30 बजे तक

चुंगी चौकी, जैसलमेर रोड, बंगला नगर, नाल रोड, अंसल कॉलोनी, कृष्ण विहार, गंगा सिंह महाराजा विश्वविद्यालय, विश्वकर्मा कॉलोनी, गणेश कॉलोनी, रंगा कॉलोनी, एफ.सी.आई गोदाम के पीछे, गणगौर स्कूल के पास, मुस्तफा मस्जिद, एम.आर.एफ. टायर शोरूम, भाया होटल, जालू जी की खेड़ी, सरकारी स्कूल के पास, वैलिएट स्कूल, बडू मार्केट।

प्रातः 10 बजे से दोपहर 01 बजे तक

सांखुडेरा,रिजर्व पुलिस लाइन, रानीसर बास, विवेक नगर,विद्युत थाना, एम.एस कॉलेज, पाजब गिरोह कामौहल्ला, चांदनी होटल, पुलिस रोड लाइन, गिन्नाणीक्षेत्र, बागवानो का मौहल्ला, रामपुरिया आईसफैक्ट्री, चौखुट नगर निगम स्टोर, कमला कॉलोनी,नुरानी मस्जिद, सांसी मौहल्ला, विनोबा बस्ती, बड़ीकर्बला, हुसैनी मस्जिद, बड़ी जसोलाई, रामदेवमंदिर, प्रकाश नाथ मेढी, कुचीलपुरा, फड बजार,मैन रोड, रोशनीधर चौक व चौराहा, हेड पोस्टआफिस, कमला कॉलोनी, बागवानो का मौहल्ला,गरासियो का मौहल्ला, रोशनीघर चौराहा, नाथु कीताल, शेखो का मौहल्ला, हरीजन बस्ती, बड़ीगुवाड़, लाईट हाउस आफिस, पांवासर कुआं,दैनिक भास्कर, महिला मंडल स्कूल, केसर-देसरचौक, अगुणा चौक, सिनकृतिक स्कूल, नगर निगमस्टोर के पीछे, एफ.सी.आई. गोदाम, इंदिराकॉलोनी, एफ.सी.आई. गोदाम, भुट्टा कुआं, इंदिराकॉलोनी, फातिपुरा, उर्मूल सर्कल, सादुल स्पोर्ट्स स्कूल, सुभाषपुरा, अमरसिंह पुरा, चूना भट्टा, शिव मंदिर के पीछे, नैयो की मस्जिद, माता का मंदिर, भुट्टो का चौक, लाल क्वार्टर, राजस्थान पत्रिका के पीछे. एम.एस. छात्रावास, कसाईयो का मोहल्ला, विजया बैंक, सुभाषपुरा आदि का क्षेत्र में बिजली कटौती रहेगी।

WhatsApp Group Join Now




Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *