RASHTRADEEP NEWS
जीएसएस/फीडर रख-रखाव, पेड़ों की छंटाई और जंपर बदलने के लिए शनिवार, 21 दिसंबर को विभिन्न क्षेत्रों में बिजली कटौती रहेगी।
प्रातः 10:00 बजे से दोपहर 01:00 बजे तकः
म्यूजियम सर्किल, केवी 1 जयपुर रोड, 30 न. कोठी सादुल गंज, डूंगर कॉलेज, एईएन डी 2 ऑफिस, मेट्रो शो रूम के पास, विद्युत कॉलोनी वाटर वर्क्स, चीफ ऑफिस, जेएनवी कॉलोनी सेक्टर 1 से 4, अंबेडकर कॉलोनी, गांधी कॉलोनी, चाणक्य नगर, पॉलिटेक्निक कॉलेज, पटेल नगर, बजरंग अखाड़ा के पास, बीएसएफ जयपुर रोड, चर्च सांगलपुरा, जेएनवी कॉलोनी सेक्टर 3 से 5 और 8, इनकम टैक्स क्वार्टर्स, सांइस पार्क, गुरुद्वारा, शिवाजी पार्क• सिटीजन क्लासेज, इनकम टैक्स कॉलोनी, सिटीजन क्लासेज, इनकम टैक्स कॉलोनी, कमला रेजिडेंसी, बंसल क्लासेज, आर.एस.वी. स्कूल, विवेकानंद पार्क, दयानंद पार्क, मूर्ति सर्किल, गोल मार्केट, लॉ कॉलेज, संगम पार्क, एयर फोर्स, ब्रज वाटिका।
प्रातः 07:30 बजे से 10:30 बजे तकः
कुचीलपुरा, फड़ बाजार, मैन रोड, रोशनीघर चौक और चौराहा, हेड पोस्ट ऑफिस, कमला कॉलोनी