RASHTRADEEP NEWS
विद्युत पोल बदलने, लाइन एवं विद्युत पोल शिफ्टिंग करने के लिए गुरुवार को शहर के कई क्षेत्रों में बिजली कटौती रहेगी। जिसमें सुबह पांच बजे से दोपहर 12 बजे भैरुजी गली, कोलया गली के क्षेत्र में बिजली कटौती रहेगी। वहीं, सुबह साढ़े सात बजे से साढ़े दस बजे तक नया एवं पुराना गोरखनाथ धूना, मेहरिया चौक के क्षेत्र में बिजली कटौती रहेगी।