RASHTRADEEP NEWS
जीएसएस ओर फीडर की रख-रखाव के लिए मंगलवार 31 दिसम्बर को प्रातः 08:00 बजे से 11:00 बजे तक निम्न स्थानो पर विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।
विभाग के अनुसार नायको का मुहल्ला, चंवरियों का मुहल्ला, चूना भट्टा के पास, रामदेव मंदिर कादरी फ्लोर मिल के पास, सफिल के पास, झूलेवाला, प्रताप बस्ती कब्रिस्तान के पास, न्यू अब्बासी मेडिकल, गुलन पान कॉर्नर, होटल राजा, होटल सिमरन आदि का क्षेत्र। प्रातः 10:00 बजे से दोपहर 01:00 बजे तक एमके नगर, टीटी कॉलेज, जेके कॉलोनी, मुस्कान होटल के पास लायल स्कूल आदि का क्षेत्र में
दोपहर 02:00 बजे से सांय 04:00 बजे तक नोखा रोड, शिव वैली, किआ शोरूम के पास, गुजारो का मोहल्ला, चोपड़ा स्कूल के पास आदि क्षेत्र में बिजली कटौती रहेगी।
WhatsApp Group Join Now