बीकानेर/BIKANER –जीएसएस फीडर रखरखाव व पेड़ों की छंटाई आदि के लिए जो अति आवश्यक है के दौरान कल विभिन्न क्षेत्रों में बिजली कटौती रहेगी। सुबह 9:00 बजे से 12:30 बजे तक उदासर कृषि क्षेत्र, रिद्धि सिद्धि कॉलोनी, महादेव नगर में बिजली गुल रहेगी।
वहीं, सुबह 8:30 बजे से 12:00 बजे तक दाऊजी मंदिर के पास, चूनगरों का मोहल्ला, शिव शक्ति पुरानाा भाया कुंआ, डागा चौक, बिस्सा चौक, बिन्नाणी चौक, फूल बाई कुंआ, दो पीर के पास, विजय मॉल, रामपुरिया कॉलेज के पीछे के क्षेत्र में बिजली कटौती रहेगी। वहीं सुबह 9:30 बजे से 2:00 बजे तक एकटाग ट्रांसफार्मर से सम्बंधित क्षेत्र में बिजली कटौती रहेगी।