Bikaner News
बीकानेर में पेड़ो की छंटाई के लिए शुक्रवार 21 मार्च को अलग-अलग समय पर अलग-अलग क्षेत्रों में बिजली कटौती रहेगी। जिसमें प्रातः 10:00 बजे से दोपहर 01:00 बजे तक व्यापार नगर, सर्वसिद्धिनगर, घड़सीसर, शिव बसती, मेघवालों का मौहल्ला, आशीष नगर, आदर्श विद्यामंदिर स्कूल के पास, हनुमान नगर, मोहन टावर के क्षेत्र में बिजली कटौती रहेगी।
दोपहर 03:00 बजे से सांय 05:30 बजे तक पंचमुखी हनुमान मंदिर डीटीआर, बांद्रा बस कब्रिस्तान डीटीआर, बांद्रा बास, डंप यार्ड, हरिजन बस्ती, गोगा गेट बस स्टैंड, पशु चिकित्सा अस्पताल, हरिजन बस्ती नई डीटीआर और आसपास के क्षेत्र में बिजली कटौती रहेगी।
प्रातः 07:00 बजे से 09:30 बजे तक चुंगी चौकी, जैसलमेर रोड, बंगला नगर, नाल रोड, अंसल कॉलोनी, कृष्ण विहार, गंगा सिंह महाराजा विश्वविद्यालय, विश्वकर्मा कॉलोनी, गणेश कॉलोनी, रंगा कॉलोनी, एफ.सी.आई गोदाम के पीछे, गणगौर स्कूल के पास, मुस्तफा मस्जिद, एम.आर.एफ. टायर शोरूम, भाया होटल, जालू जी की खेडी, सरकारी स्कूल के पास, वैलिएंट स्कूल, बडू मार्केट के क्षेत्र में बिजली कटौती रहेगी।