Bikaner Breaking
  • Home
  • Rajasthan
  • राजस्थान में बिजली संकट से मिलेगी राहत, केंद्र सरकार ने लिया ये बड़ा फैसला…
Image

राजस्थान में बिजली संकट से मिलेगी राहत, केंद्र सरकार ने लिया ये बड़ा फैसला…

RASHTRADEEP NEWS

भीषण गर्मी के बीच बिजली की समस्या से परेशान राजस्थान के लोगों को बड़ी राहत मिलने वाली है। अब राज्य को 400 मेगावाट बिजली और मिलेगी। केंद्रीय मंत्रालय ने गर्मी को देखते हुए राजस्थान को 400 मेगावाट अनवंटित बिजली देने का फैसला लिया है। बिजली की आपूर्ति 26 जून से शुरू होगी। सरकार के इस फैसले के बाद मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त किया।

राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा बीते दिनों केंद्रीय ऊर्जी मंत्री मनोहर लाल से प्रदेश में बिजली की निर्बाध आपूर्ति के मुद्दे को लेकर मुलाकात की थी। अब केंद्र सरकार की ओर से राजस्थान को 400 मेगावाट अनवंटित बिजली देने का फैसला किया है। सरकार ने राजस्थान को 2 रीजनल पूल से अनावंटित बिजली का कोटा देने निर्णय किया है। केन्द्रीय ऊर्जा मंत्रालय ने 24 जून, 2024 को केन्द्रीय विद्युत प्राधिकरण को पत्र लिखकर राजस्थान को दक्षिण एवं पश्चिम रीजन के अनावंटित पूल से 200-200 मेगावाट (कुल 400 मेगावाट) बिजली 24 घंटे उपलब्ध कराने के लिए निर्देशित किया है। इस अनावंटित बिजली की आपूर्ति 26 जून से प्रारंभ हो जाएगी।

राजस्थान को मिलेगी 400 मेगावाट बिजली

मुख्यमंत्री के नेतृत्व में प्रदेश में ऊर्जा उत्पादन एवं बिजली की आपूर्ति के लिए निरंतर कार्य किए जा रहे हैं। गत दिनों राजस्थान को छत्तीसगढ़ में फंसा 4 लाख मीट्रिक टन (लगभग 100 रैक्स) कोयले की आपूर्ति का निर्णय भी हुआ था। इस कोयले से प्रदेश के पावर प्लांट्स में कोयले के भंडार बढ़ेंगे और आमजन को पर्याप्त बिजली उपलब्ध हो सकेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *