RASHTRADEEP NEWS
कांग्रेस में ब्लॉक और मंडल स्तर से प्रदेश स्तर तक संगठन में विभिन्न पदों पर बैठे नेताजी को लोकसभा चुनाव में सक्रियता नहीं दिखाना अब भारी पड़ सकता है। जिन नेताओं ने पार्टी विरोधी काम किया, उन पर तो कार्रवाई हो ही रही रही है, जो चुनाव में निष्क्रिय रहे, उनकी भी कुंडली तैयार कर ली गई है।
इनमें करीब 50 ब्लॉक अध्यक्ष, 400 मंडल अध्यक्ष, 70 प्रदेश पदाधिकारी और पांच से छह ऐसे वरिष्ठ नेता हैं जो विधायक, पूर्व विधायक या हाल ही विधानसभा चुनाव लड़ चुके हैं। एक पूर्व मंत्री भी हैं, जो हाल ही विधानसभा चुनाव भी हार चुके हैं। पार्टी सूत्रों का कहना है कि यह रिपोर्ट जल्द ही पार्टी के केन्द्रीय नेतृत्व को भेजी जाएगी। इसके बाद आगामी दिनों में इन नेताओं की संगठन के पदों से छुट्टी होना तय माना जा रहा है। प्रदेश कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव में लगातार दो बार की हार का क्रम तोड़ने के लिए विशेष रणनीति के तहत सभी पदाधिकारियों को चुनाव में जुटने के लिए कहा था, लेकिन नेता संबंधित लोकसभा क्षेत्रों में नजर ही नहीं आए। कुछ नेताओं की तो पार्टी उम्मीदवारों ने ही निष्क्रियता या भितरघात को लेकर शिकायत की थी। इसके बाद सभी पदाधिकारियों से लोकसभा चुनाव को लेकर तारीख वार प्रचार और स्थानों की जानकारी मांगी थी, लेकिन कई नेताओं ने प्रचार में काम नहीं करने के चलते जानकारी ही प्रदेश नेतृत्व को नहीं भेजी।