RASHTRADEEP NEWS
राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 के लिए मतदान को अब कुछ ही समय बाकी हैं। 25 नवंबर को मतदान होना है। शाम 6 बज ने के साथ ही चुनावी शोर थम जाएगा। इस दौरान शराब दुकानें बंद कर दी जाएगी। चुनावी सभाओं पर भी प्रतिबंध रहेगा। नियम तोडने पर कार्रवाई की चेतावनी दी गई है।
शांतिपूर्वक मतदान सुनिश्चित करने के लिए व्यापक प्रबंध किए जा रहे हैं। मतदान से पूर्व जिले भर में सभी देशी तथा विदेशी शराब की दुकानें बन्द कर दी जाएंगी। इसके अलावा 23 नवंबर सायं 6 बजे से मतदानbसमाप्ति तक रैली, जुलूस, सार्वजनिक सभाओं व लाउड स्पीकर पर प्रतिबंध रहेगा।
सीआरपीसी की धारा144 लगा दी गई है। ऐसे में पांच या पांच से अधिक लोग एक जगह एकत्र नहीं हो सकेंगे। मतदान केंद्र के 100मीटर के दायरे में किसी भी प्रकार का प्रचार-प्रसार नहीं हो सकेगा। चुनाव ड्यूटी में लगे पुलिस अधिकारियों और अन्य कर्मचारियों के अतिरिक्त कोई भी व्यक्ति मतदान के दिन मतदान केंद्र से 200 मीटर की परिधि के अंदर मोबाइल फोन, सेल फोन या वायरलेस का उपयोग नहीं करेगा।